Homeअपना शहर ,खास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
लड़ाकू विमान के कॉकपिट में बैठ रक्षा मंत्री ने समझी बारीकियां

ग्वालियर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज महाराजपुरा एयर बेस पर अपने निरीक्षण के दौरान मिराज सीरीज के लडाकू विमान के कॉकपिट में बैठकर उसकी बारीकियों तथा क्षमता की जानकारी हासिल की।  
केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को मिराज के बारे में जानकारी स्क्वाड्रन लीडर विधु किशन ने दी। वह लगभग १० मिनट तक मिराज के कॉकपिट में बैठी रहीं। इससे पहले उन्हें वायुसेना के अधिकारियों ने एक प्रेजेन्टेशन दिया । इसके बाद वायुसेना के पास आधुनिक विमानों को प्रर्दशित किया गया जिसमें सुखोई ३०, मिराज , जगुआर, मिग सीरीज के विमान प्रदर्शित किये गये। वायुसेना के जांबाज लडाकू विमानों ने जहां जमीन से हवा में उड़ान भरी वहीं कई करतव भी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के समक्ष दिखाए। वायुसेना के हेलीकाप्टर ने उड़ान भरकर साहसिक प्रदर्शन दिखाए वहीं रस्सी के सहारे सिलिजरिंग कर जवानों के सर्जीकल स्ट्राइक जैसे ही उतरने का प्रदर्शन भी किया। 

Share This News :