Homeअपना शहर ,खास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
ग्रह फिर दे रहे हैं बड़ी हानि के संकेत

ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य
"डॉ एच सी जैन" लगातार

ग्रहों की स्थिति पर नजर रखते हुए उनके प्रकृति,मनुष्य,जीव-जंतुओं पर प्रभाव का अध्ययन कर रहे हैं।

ने कहा कि गर्मी मे तेज इजाफा होरहा है।
अभी कुंभ राशि में सूर्यव केतु है 22 फरवरी को बुध ग्रह पहुँचेंगे एवं 26 फरवरी को चंद्रमा साथ रहकर

चतुरग्रही योग बनेगा इस योग को सूर्यारंभ चार नेष्ट योग कहेगे

फरवरी को कुंभ राशि में ठीक बुध ग्रह सूर्य से यूती करेगा।

1 मार्च को गुरु -शुक्र ग्रह का नेष्ट प्रतियोग बनेगा

12 मार्च को बुध से शनि ग्रह 90 डिग्रीकोण
पर रहेगा।

इन चतुरग्रही योग को शनि तृतिय पूर्ण दृष्टि से देखेगा

इन सब का मंगल ग्रह से द्वादस योग रहेगा
ये सब शनि व मंगल पाप ग्रहो के बीच में रहेगे।

भारत के कई भूभाग मे अचानक तेज आंधी के साथ ओलो की वर्षात का अंदेशा लगता है जिसके गेंहू की फसलों को भारी छति हो सकती है।
आकाश मंडल में वमंडर सा बन सकताहै है।
पेड़,बिजली के खंमें तार टूट ने से हानि।

जिन राज्यों में अभी चुनाव परिणाम आने वाले हैं सत्ताधारी
पार्टीयो को हानि और एक राज्य को छोड़कर उलटफेर की सरकारे बनने से वहां के अभी तक के मुखिया प्रमुख की परेशानीया बढेगी।
सरकार और नेताओ में आपसी आरोप- प्रत्यारोप बढेगे
उ. प्र. में गठबंधन की सरकार बनेगी जो आगे मत भिन्नता से ग्रसित रहेगी।
ये भविष्यवाणी ग्रह नक्षत्र के अध्ययन के अधार पर है।

"ज्योतिषाचार्य डॉ एच सी जैन" ( राष्ट्रीय गौरव अवार्ड प्राप्त) ग्वालियर द्वारा किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है।

नीचे के आकाश के नक्शे में अभी तक दखे
तो सूर्य कुंभ राशि में केतु ग्रह के साथ स्थित है 22 फरवरी को बुध ग्रह साथ बहुच जायेगा

26 फरवरी को चंद्रमा जलीय ग्रह साथ पहुँचेगाऔर
12 मार्च तक ये नेष्ट ग्रहो की यूति-प्रतियूति का प्रभार बना रहेगा।

जूम कर बड़ा कर देख सकते हैं।
नीला गोला कुंभ राशि को दर्शाता है।
सूर्य अभी दो सींग बाले केंतू ग्रह की छाया के पास है बुध और चंद्रमा इनसे 22व 26 फरवरी को आकर साथ होगे तब हम साथ बाला नक्शे को भी दिखाने की कोशिश करेगें

Share This News :