Homeअपना शहर ,खास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
सिंधिया बीजेपी के निशाने पर क्यों

ग्वालियर । कांग्रेस के पूर्व बिधायक रमेश अगर्व्वाल ने बीजेपी नेता प्रभात झा पर तीखा हमला बोलते हुए पूंछा है कि आप करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए , कहां से आई यह दौलत । आपके पास तो सांसद और प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले न पेट्रोल पंप था न रहने को कोठी अब यह सब कहां से आ गया है , खुलाशा करें । श्री सिंधिया पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकें । श्री अग्रवाल ने बातचीत में कहा कि प्रभात झा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिये हाथ पैर मार रहे हैं , जबकि उनका पार्टी में कोई बजूद नही रहा है । अगर उनका कोई जनाधार है तो श्री सिंधिया के सामने चुनाव लड़के देख लें , उन्हें उनकी हैसियत का पता चल जायेगा । यहां बता दें कि श्री झा ने अभी कहा था कि श्री सिंधिया ऐतहासिक इमारतों से किराया ले रहे हैं जो गलत है क्यों कि यह संपत्तियां सरकारी हो चुकी हैं । श्री झा ने जांच की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री महेशशर्मा को पत्र भी लिखा है । श्री झा श्री सिंधिया पर लगातार हमले कर रहे हैं । इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि श्री सिंधिया को कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव में सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने जा रही है । इस बजह से भी श्री सिंधिया को बीजेपी ने निशाने पर लिया हुआ है ।

Share This News :