Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
अटलजी ने लोगों के दिलों पर राज किया - उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया

ग्वालियर 16 सितम्बर 2018/ अटलजी युग पुरूष थे। उन्होंने सभी के दिलों को जीता।
सदियों में ऐसे विरले व्यक्तित्व पैदा होते हैं। ग्वालियर में पले-बढ़े इस लाल ने पूरी दुनिया
भर में ग्वालियर का नाम रोशन किया। यह बात उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री
जयभान सिंह पवैया ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम
मासिक पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कवि सम्मेलन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।
स्व. अटलजी को काव्यांजलि अर्पित करने के लिये शनिवार की शाम हजीरा चौक
पर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। यह कवि सम्मेलन उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन
मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया की पहल पर आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में हास्य-
व्यंग और ओज के लब्ध प्रतिष्ठित कविगणों ने स्व. अटलजी को काव्यांजलि अर्पित की।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटलजी ने
प्रधानमंत्री पद की गरिमा बढ़ाई। उनका व्यक्तित्व दिखने में हिमालय जैसा मगर उनका
हृदय समुद्र जैसा तरल था। अटलजी कवि के रूप में बस में बैठकर शांति का संदेश लेकर
पाकिस्तान गए तो कुशल और कठोर शासक के रूप में पाक को मुँहतोड़ जवाब देकर
कारगिल में विजयश्री प्राप्त की। उनके नाम से दुनियाभर में ग्वालियर का मस्तक ऊँचा हो
जाता है।
देश के सुविख्यात हास्य-व्यंग के कवि श्री प्रदीप चौबे, ओज के प्रतिष्ठित कवि श्री
कमलेश शर्मा, गीतकार पं. रामप्रकाश अनुरागी तथा सर्वश्री अनिल 
सुरेश त्रिपाठी निराला ने अटलजी की स्मृति में काव्यपाठ किया।
इस अवसर पर कवि हृदय अटलजी की अमर रचनाओं को उन्हीं के स्वर में सुनाने
के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गईं थी। कार्यक्रम में नगर निम सभापति श्री राकेश
माहौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगणों ने स्व.
अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की। कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद
थे।

Share This News :