Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
सफाई में कैसे आयेंगे नंबर वन, सड़क पर लगा कचरे का ढेर

ग्वालियर : देश भर में आज शहरों की सफाई व्यवस्था को लेकर रैंकिंग जारी की गई है। सफाई व्यवस्था में भले ही दो नंबर का उछाल आया हो, यानी 18 से16 पर आ गए हैं । मगर सफाई की हालत शहर में आज भी बदतर है। वार्ड क्रमांक 57 के जिंसी नाला नंबर एक पर मुख्य मार्ग सड़क पर पड़ा कचरा सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है। इस क्षेत्र के पार्षद और महापौर केबिनेट में सफाई मंत्री अवधेश कोरव का कहना है की "सहायक स्वास्थ अधिकारी सफाई का काम देख रहे हैं, मैं दिखवाता हूं", सफाई महकमें से जुड़े अधिकारी फील्ड में जाने के बजाए अफसरों की गणेश परिक्रमा में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। सफाई व्यवस्था की नियमित कोई मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण ही मुख्य मार्ग पर ऐसी स्तिथि बनी रहती है। सफाई महकमें के नोडल अधिकारी भी सड़कों पर नजर नहीं आते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों इस तरह का दुलमुल रवैया बना रहता है ? 

Share This News :