Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
देश के सबसे बड़े मेले का उद्घाटन करते समय CM यादव ने सिंधिया परिवार की जमकर तारीफ की, जानें क्या बोले

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां ग्वालियर के व्यापार मेला पहुंचकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर बड़ी घोषणा भी की है। मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा, इसके लिए वह प्रयास करेंगे।

इस दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव की तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारा उज्जैन वासियों और सिंधिया परिवार से एक अलग ही रिश्ता है। क्योंकि महाराज ने उज्जैन को राजधानी बनाई थी और फिर यह राजधानी ग्वालियर आई। इसलिए हमारा अलग रिस्ता है और अगर उज्जैन को बदलने का स्वरूप किसी को जाता है तो उसमें माधो महाराज की बड़ी भूमिका है। ग्वालियर के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है, साथ ही वहां की मंदिरों में कायाकल्प करने में सबसे बड़ा योगदान है।

125 वर्ष से पुराने ग्वालियर व्यापार मेले का आज औपचारिक शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर व्यापार मेला स्थित कला रंगमंच पर पहुंचे और मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले का ऐतिहासिक इतिहास रहा है। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने इस मेले की स्थापना की थी और एक शतक से अधिक समय से यह मेल अपनी भव्यता लिए हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाए, जिसके लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी। ग्वालियर व्यापार मेला वैसे तो 25 दिसंबर से शुरू हो चुका है। लेकिन डॉक्टर मोहन यादव ने आज इसका औपचारिक शुभारंभ किया है। मेला अवधि 25 फरवरी तक रहेगी, जहां देश भर से आए व्यापारियों द्वारा अपना यहां व्यापार किया जाएगा।

Share This News :