Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से

मेला घूमने के लिए आने वाले सैलानियों व व्यापारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि सैलानी बेखौफ होकर मेला का आनंद लें। इस बार निगरानी के लिए पूरे मेला को सीसीटीवी कैमरों की जद में रखा गया है। जिला पुलिस बल के 100 जवानों के साथ एसएएफ की 2कंपनी की भी तैनाती की गई है। मेले के कारण रेसकोर्स रोड से निकलने वाला ट्रैफिक बाधित नहीं हो, इसलिए यात्री वाहनों के स्टेंड मेला के पीछे दुल्लपुर मार्ग पर सांस्कृतिक गार्डन के आसपास बनाए गए हैं। इसके अलावा मेला के दोनों साइड वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

सीएसपी (मुरार) मुनीष राजौरिया ने बताया कि मेला की सुरक्षा के लिए एसएएफ की एक कंपनी आ गई है, जो कि मेला परिसर में ही कैंप कर रही है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल के साथ प्रत्येक दिन शहर व देहात थानों से पुलिस बल ड्यूटी के लिए आएगा। मेला की प्रत्येक छत्री पर महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मेला में पुलिस पैदल पेट्रोलिंग करेगी।

रविवार व मंगलवार को अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगीः रविवार व मंगलवार को सैलानियों की अधिक भीड़ रहती है। इसलिए दोनों दिन मेला में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी।

वीआईपी पार्किंग- मेला प्रशासन द्वारा पार्किंग के लिए वीआईपी पास जारी किए जाते हैं। पासधारी रंगमंच के पास वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगें।

कुसुमकार रंग मंच के पास फोरव्हीलर की पार्किंग- कुसुमकार रंगमंच के पास खाली पड़े ग्राउंड में फोरव्हीलर की पेड पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके सामने दो व्हीलर की पार्किंग रहेगी।

गार्डन पैलेसः गोला का मंदिर, मुरार की तरफ से आने वाले सैलानियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था गार्डन पैलेस के पास की गई है। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

टीआई की घोषणा का इंतजार- मेला के दौरान एक माह के लिए अस्थाई थाना मेला में बनाया जाता है। इस थाने के लिए टीआई की पोस्टिंग भी की जाती है। प्रथक रोजनामचा की व्यवस्था होती है। मेला में ही रिपोर्ट दर्ज कराने की व्यवस्था की जाती है। अभी मेला थाना अस्तिव नहीं आया है। टीआई की पोस्टिंग का इंतजार किया जा रहा है।

 

Share This News :