Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित संपादक समागम - 4 में देश के वरिष्ठ संपादकों व पत्रकारों ने की शिरकत

ग्वालियर ( विनय शर्मा ) : शनिवार 16 फरवरी को आईटीएम विश्विद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपादक समागम 4 , आईटीएम विश्विद्यालय के लिओनार्दो दा विन्ची ब्लॉक के उस्ताद अल्लाउद्दीन खान सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पत्रकारिता से संबंधित चर्चा के दो विषय थे जिन्हे दो सत्रों में पूर्ण किया गया. प्रथम सत्र में " राष्ट्रीय मीडिया और छूटते स्थानीय स्वर " पर चर्चा की गयी एवं दूसरे सत्र में " पत्रकारिता का जनपथ और राजपथ " विषय पर विचार विमर्श किये गए.
कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार शेष नारायण सिंह , सीएनबीसी आवाज़ न्यूज़ के प्रबंधक संपादक अलोक जोशी , हिंदुस्तान समाचार पत्र समूह के एडिटर इन चीफ शशि शेखर , सुबह सवेरे के संपादक गिरीश उपाध्याय , एबीपी न्यूज़ से वरिष्ठ संवाददाता ब्रजेश राजपूत , वक्ता एवं अतिथि के तौर पे मंचासीन रहे एवं आईटीएम विश्विद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति रामशंकर सिंह , प्रबंध निदेशक दौलत सिंह चौहान , रजिस्ट्रार ओमवीर सिंह , प्रो चांसलर रूचि सिंह चौहान , पीआरओ अनिल माथुर , पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष जयंत सिंह तोमर , शिक्षक , विद्यार्थी , पत्रकार आदि जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ..
कार्यक्रम के शुरुआत हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए भारत के सैनिकों के लिए दीप जलाकर एवं 2 मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गयी..
विश्विधालय के à¤¸à¤‚स्थापक कुलाधिपति रमा शंकर सिंह जी ने कार्यक्रम के विषयों को सभी के समक्ष रख इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया .. इसके पश्चात सभी पत्रकार अतिथिओ ने इन विषयो पर अपने अपने विचार विमर्श किये , प्रत्येक सत्र के दौरान सभागार में मौजूद लोगों द्वारा उनसे सवाल-जवाब भी किये गए ..
अंत में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष जयंत सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया , इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया ..

Share This News :