Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
सिंधिया समर्थक पदाधिकारियों ने दिये इस्तीफे

ग्वालियर ( विनय शर्मा ) : प्रदेश कांग्रेस के पांच महामंत्री और एक उपाध्यक्ष ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफे उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने के समर्थन में दिए हैं। 
कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद से, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, कांग्रेस नेता किशन मुदगल एवं कांग्रेस नेता अर्जुन जाटव सभी ने प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की प्रति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दिए हैं। कांग्रेस के इन आधा दर्जन नेताओं जो श्री सिंधिया समर्थक माने जाते हैं ने मीडिया के सामने इस्तीफा देने की घोषणा की है। 
पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम सब ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है, और पार्टी नेतृत्व से हमारी मांग है कि हमारे इस्तीफे स्वीकार किए जाएं और राहुल गांधी से आग्रह करते हैं कि वे अपना इस्तीफा पार्टी हित में वापस लें, क्योंकि पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ सकती है। 
पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर ने कहा है कि पार्टी की हार पर नैतिकता के आधार पर जब पार्टी के हमारे नेता पदों से इस्तीफा दे रहे हैं तो हम भी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पद से इस्तीफा देते हैं और पार्टी के सिपाही के रूप में तन, मन, धन से काम करते रहेंगे। 
कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा है कि क्रिकेट के बॉलर की तरह नए रनअप पर बढ़ते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा। मैं प्रदेश महामंत्री से इस्तीफे का ऐलान करता हूं। 
कांग्रेस नेता किशन मुदगल ने कहा है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हार पर नैतिक जि मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है, हम सबने उनके समर्थन में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैंने प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी मैं हमेशा की तरह एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहूंगा। 
पूर्व सरपंच सुरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हमने उनके समर्थन में प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी मैं एक सिपाही के रूप में तन, मन, धन से काम करता रहूंगा। 
कांग्रेस नेता अर्जुन जाटव ने प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि हमने राहुल गांधी और श्री सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। हम कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। 
इन्होंने की थी सबसे पहले इस्तीफे की पेशकश
कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने दिल्ली में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से जून माह में मुलाकात कर प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा देने की सबसे पहले पेशकश की थी। श्री शर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं।

Share This News :