Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
सोमशेखर बोले- इस्तीफा वापस नहीं लेंगे बागी विधायक

कर्नाटक में सियासी संकट जारी है. कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) बागी विधायकों को मनाने में जुटे हैं. इधर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि कुमारस्वामी सरकार के पास बहुमत नहीं है, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना चाहिए. इधर कांग्रेस ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है.

होटल में किसी को ना आने देने का अनुरोध

सोमशेखर ने कहा, हमने होटल के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जो भी व्यक्ति हमसे मिलने के लिए यहां आए उसे अंदर आने की इजाजत ना दी जाए.
सोमशेखर का दावा- 12 विधायक वापस नहीं लेंगे इस्तीफा
बागी विधायक सोमशेखर ने कहा कि 12 विधायक हमारे साथ हैं, जो अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि सुधाकर भी हमारे संपर्क में हैं.
 
स्पीकर के पास विधायकों को अयोग्य घोषित करने का अधिकार नहीं
कर्नाटक के बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि स्पीकर के पास विधायकों को अयोग्य ठहराने का अधिकार नहीं है. येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कहते हैं कि यदि बागी विधायक सरकार के खिलाफ वोट करते हैं तो उन्हें अयोग्य कर दिया जाएगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्पीकर के पास किसी को अयोग्य घोषित करने का अधिकार नहीं है.

Share This News :