Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
शिवराज मॉड पर लोटी सरकार :तीर्थ दर्शन योजना, बुजुर्ग यात्रियों को रामलला के दर्शन फ्लाइट से कराएंगे

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। 22 जनवरी को पूरा देश दिवाली मनाएगा। इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार भी बुजुर्ग के लिए तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करने जा रही है। राम लला के दर्शन फ्लाइट से भी कराने की योजना है।जानकारी के अनुसार एक फरवरी से सरकार तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करने पर चर्चा कर रही है। हालांकि, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। इस यात्रा में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को फ्लाइट से रामलला के दर्शन कराने ले जाने की भी योजना है। इसमें सभी जिलों से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का चयन कर उनको अयोध्या भेजा जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार भी रामलला के दर्शन के लिए 19 ट्रेनें उपलब्ध करा रही है, जो देश के अलग-अलग कोनों से लोगों को लेकर अयोध्या जाएगी।

Share This News :