Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
भोपाल-सीहोर समेत 29 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट

भाेपाल . बुधवार से प्रदेश में बारिश का एक दाैर अाैर शुरू हाे गया। भाेपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्साें में सुबह से ही पानी बरसने लगा था। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। भाेपाल में रात 8:30 बजे तक 1.4 सेमी बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में करीब 4 इंच बारिश हाे गई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे उत्तरी अाेडिशा एवं प. बंगाल के समुद्र तट पर सीजन का सबसे स्ट्रांग मानसूनी सिस्टम बना है। भाेपाल, हाेशंगाबाद, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलाें में गुरुवार को बारिश का रेड अलर्ट (भारी बारिश) जारी किया गया है। यहां 6 से 7 सेमी तक बारिश हो सकती है।

1664.20 फीट हुअा बड़े तालाब का लेवल, 48 घंटे में कैचमेंट एरिया में 6-7 इंच बारिश और हो गई ताे हाे जाएगा फुल टैंक : सीहाेर अाैर भाेपाल के कैचमेंट एरिया में अभी हल्की बारिश हाे रही है। माैसम केंद्र ने भाेपाल, सीहाेर में गुरुवार काे भारी बारिश की चेतावनी दी है। पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एवं एक्सपर्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अब तालाब फुल टैंक 1666.80 फीट हाेने में सिर्फ 2.60 फीट बाकी है। यदि 48 घंटे में इसके कैचमेंट एरिया यानी सीहाेर-भाेपाल में 6-7 इंच बारिश तेजी से होती है तो तालाब फुल टैंक लेवल पर आ जाएगा।

ऐसे समझें रेड अलर्ट : जब बारिश 6.5 सेमी से ज्यादा होती है तो यह भारी बारिश की श्रेणी में आती है। इससे निचले इलाके जलमग्न होने का खतरा रहता है, इसलिए इसे बारिश का रेड अलर्ट कहा जाता है।

यहां हो सकती है 6-7 सेमी बारिश : भोपाल, सीहाेर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, हाेशंगाबाद, हरदा, बैतूल, गुना, अशाेकनगर, अनूपपुर, डिंडाेरी, उमरिया, शहडाेल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमाेह, अालीराजपुर, झाबुअा, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसाैर, श्याेपुरकलां।

Share This News :