Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
श्रीमद भागबत कथा सुनने से मन में बदलाव आता है:संत गोपाल दास महाराज

ग्वालियर ( विनय शर्मा ) : श्री-श्री 1008 संत गोपाल दास महाराज ने कहा है कि श्रीमद भागबत कथा सुनने से मन में बदलाव आता है, आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों में सुधार आता है। संत श्री ग्वालियर सेंट्रल जेल में चल रही संगीत मय श्रीमद भागबत कथा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे ।इस मौके पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ओर अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
संत श्री ने कहा कि हम कई सालों से जेल में कथा कर रहे हैं, बंदियों में हमने सुधार देखा है। कथा का यही उद्देश्य है कि बंदी अपने जीवन में सुधार करें और समाज में अच्छे कार्य करें। कथा सुनने से बंदियों में धर्म के मार्ग पर चलने की प्रवर्ति बढ़ती है। साथ ही कथा सुनने से भगबान से निकटता बढ़ती है ।जेल में अब कोई झगड़ा, क्लेश नहीं करता है बल्कि वे खुश रहते हैं ।कथा में 3500 कैदियों को प्रसाद का बितरण किया जाता है। कथा के मुख्य यजमान जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने सपत्नीक श्रीमद कथा की आरती उतारी ।
जेल में सुधार हो रहा है : जेल अधीक्षक साहू
जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने कहा कि जेल में सुधार हो रहा है और कथा से बंदियों में डिप्र्रेशन कम होता है ।साथ ही अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ता है। इसके अलाबा इनके बिचारों में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि जेल में खेल , सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम होते हैं ।जेल में अभी आजीवन की सजा दो हजार बंदी काट रहे हैं।शेष अन्य बंदी हैं और 160 महिला बंदी हैं। जेल में बंदियों का नियमित स्वास्थ परीक्षण कराया जाता है। जेल में 70% कैदियों की सुनबाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माधयम से होती है ।उन्होंने बताया कि बंदियों को बिधिक सहयोग भी मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक बंदी जेल में हैं,फिर भी सब कुछ बेहतर है ।

Share This News :