Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
स्ट्रेचर न मिलने पर हाथों पर ढोने पड़ रहे मरीज, मिल जाए तो खींचने को नहीं मिलता वार्ड ब्वाय

एक हजार बिस्तर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में मरीज को हाथों पर ढोकर ओपीडी व जांच के लिए ले जाना पड़ा है। अगर स्ट्रेचर मिल जाए तो परिजनों की स्ट्रेचर ढोना मजबूरी हो गई है।

यहां ढेरों वार्ड ब्वाय हैं लेकिन स्ट्रेचर चलाने के लिए कोई भी मौजूद नहीं रहता है। ऐसे हालात में जांच और इलाज प्रभावित होने के भय से मरीज के परिजन ही अपने मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर जाते हैं। इतना ही नहीं वार्ड ब्‍वाय के साथ स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को कंधे और हाथों पर उठाकर परिजन इलाज के लिए इधर-उधर भटकना भी परिजनों की मजबूरी बना हुआ है।

अस्पताल में मरीज को कंधे और हाथों में उठाकर ले जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पिता अपने बेटे को स्ट्रेचर न मिलने पर लिफ्ट तक उठाकर ले गया। बच्चे को सीने में दर्द की शिकायत थी। वायरल वीडियो में पिता कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने गेट पर स्ट्रेचर मांगा था, लेकिन नहीं मिला। स्ट्रेचर नहीं मिलने पर बच्चे को गोद में उठाकर लिफ्ट तक लाया। यहां अस्पताल आए मरीजों के परिजनों ने उनकी मदद की।

दावा 90 स्ट्रेचर उपलब्ध रहने का

हजार बिस्तर अस्पताल में 90 स्ट्रेचर होने का दावा किया जाता है। गेट पर 15 स्ट्रेचर की उपलब्धता है। लेकिन मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर स्ट्रेचर नहीं मिलती। स्ट्रेचर मिल जाए तो उसे खींचने के लिए वार्ड ब्याय नहीं मिलेगा। ऐसे में मरीज के परिजन रिश्तेदारों को ही स्ट्रेचर खींचना पड़ती है। मरीजों के परिजनों से बातचीत में यह सामने आया है कि हमें यहां स्ट्रेचर या व्हीलचेयर मिल गई, लेकिन उसके चलाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ।

Share This News :