Homeदेश विदेश ,मनोरंजन ,प्रमुख खबरे,slider news,
गोल्डन ग्लोब के मंच से अदाकारा ने ट्रंप को सुनाई खरी-खोटी, हॉलीवुड से मिला समर्थन

लॉस एंजिलिस। ग्लैमर, चमक-धमक और स्टाइल से भरी शाम फिल्म अवॉर्ड समारोहों की पहचान हैं। रेड कॉर्पेट पर चलते सितारे, ट्राफी थामे सितारों के बोल-बचन से लगता नहीं कि उनका वास्तविक दुनिया से कोई नाता है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवरले हिल्स में रविवार को आयोजित 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की शाम भी ऐसी ही थी। लेकिन, दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के संबोधन ने बताया कि सितारे जब जमीं पर उतरते हैं तो उनका अंदाज-ए-बयां अलग ही होता है।

सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मेरिल ने नाम लिए बिना अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खरी-खरी सुनाई। उनकी विभाजनकारी नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि हॉलीवुड बाहरी लोगों से बना है। उन्होंने कहा, हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं।

एमी एडम्स इटली में जन्मी, नताली पोर्टमैन का जन्म यरुशलम में हुआ। इनके जन्म प्रमाण-पत्र कहां हैं? देव पटेल का जन्म केन्या में हुआ, पालन-पोषण लंदन में हुआ और यहां वह तस्मानिया में पले-बढ़े भारतीय की भूमिका निभा रहा है। हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है।

यदि आप हम सबको बाहर निकाल देते हैं तो आपके पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और ये दोनों ही कला नहीं हैं।

एक परफॉर्मेंस जिसने किया स्तब्ध

मेरिल ने कहा, इस साल मैंने एक परफॉर्मेंस देखी जिसने मुझे स्तब्ध कर दिया। इसलिए नहीं कि यह अच्छा था, बल्कि इसलिए कि इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था। लेकिन, यह हरकत काम कर गई। उसने अपने दर्शकों को हंसा दिया, उनके दांत दिखाई देने लगे।

यह एक ऐसा क्षण था जब हमारे देश के सबसे सम्मानित पद पर बैठने की बात करने वाला व्यक्ति एक दिव्यांग पत्रकार की नकल उतार रहा था। एक ऐसे व्यक्ति की नकल जो वापस लड़ सकने की ताकत और क्षमता के मामले में उनसे कहीं पीछे था। जब इसे मैंने देखा तो मेरा दिल टूट गया। मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह फिल्मी नहीं था।

असली जिंदगी में ऐसा किया गया था। जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा करता है तो यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है। जब ताकतवर लोग दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हैं तो यह हम सबकी हार होती है।

मेरिल का इशरा ट्रंप की एक रैली में न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर सर्ज कोवालेस्की की अशक्तता का मजाक उड़ाने को लेकर था।

कौन हैं मेरिल स्ट्रीप?

67 साल की मेरिल हॉलीवुड की सम्मानित हस्ती हैं। आठ बार गोल्डन ग्लोब और तीन बार ऑस्कर जीत चुकी हैं। 29 बार गोल्डन ग्लोब और 19 बार ऑस्कर के लिए नामांकन पाने वालीं एकमात्र कलाकार हैं। फिल्म उद्योग में अभूतपूर्व सम्मान के लिए रविवार को को उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (डीमिले अवॉर्ड) मिला। आठ नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था।

Share This News :