Homeराज्यो से ,अपना शहर ,slider news,
मंत्री पवैया को श्रीमंत विवाद पर बीजेपी का नहीं मिला समर्थन

ग्वालियर । उच्च सिक्छा मंत्री जयभान सिंह पवैया को श्रीमंत विबाद पर बीजेपी का समर्थन नहीं मिला , उन्होंने पचमढ़ी में विधायकों की बैठक में पार्टी के सामने श्रीमंत और महाराज जैसे शब्दों का पट्टिकाओं पर लिखे जाने का मामला उठाते हुए पार्टी को अपना रुख साफ करने की बात रखी थी । मगर बीजेपी प्रमुख नंदकुमार सिंह चौहान ने इस मामले पर कहा कि कौन क्या लिख रहा है , यह कोई मुद्दा नहीं है । श्रीमंत को लेकर श्री पवैया की निजी आपत्ति है। इस तरह श्री पवैया को श्रीमंत विवाद पर पार्टी समर्थन न मिलना बड़ा झटका है । शिवराज बोले सिंधिय से सीखो ... मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायकों की बैठक में कहा कि श्री सिंधिया से सीखो वे गाड़ी में पत्थर लेकर चलते हैं जहां काम दिखा अपना पत्थर लगाया और कर दिया शिलान्यास या लोकार्पण । हमारे लोग ऐसा देखते हैं और उनकी शिकायत करने लगते है । यह इशारा श्री पवैया की तरफ था । मई तक रिपोर्ट कार्ड, मुख्यमांत्री श्री चौहान ने कहा कि बिधायकों को उनके काम और जनता की राय के आधार पर ही टिकट मिलेंगे । उन्होंने कहा कि मई तक रिपोर्ट तैयार हो जायेगी

Share This News :