Homeराज्यो से ,अपना शहर ,slider news,
पढ़िये क्यों नहीं मिला संत मोरारी बापू को राज्य अतिथि का दर्जा

ग्वालियर । श्री राम कथा बाचक संत श्री मोरारी बापू को दो मंत्रियों के समर्थकों की आपसी खींचतान और एक मंत्री की नाराजगी के कारण राज्य अतिथि का दर्जा नहीं मिल पाया है । खबर है कि बड़े मंत्री के समर्थकों ने श्रीराम कथा आयोजन में अपनी घुसपैठ बनाली , इसी कारण राज्य के एक कद्दाबर मंत्री नाराज हो गए । आयोजक जब मंत्री जी को कथा का नियोत्ता देने गए और बापू को राज्य अतिथि का दर्जा दिलाने की मांग की तो मंत्री जी ने टका सा जबाब दे दिया की ऐसे तो देश में 200 संत हैं , जो कथा पढ़ते हैं ।मंत्री जी भी कथा में जायेंगे या नहीं सस्पेंस है । मंत्री जी के धुर विरोधी बीजेपी नेता कथा में अगुबाई कर रहे हैं । यहां बतादें की बापू की श्रीराम कथा ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर 18 फरबरी से 26 फरबरी तक चलेगी । खबर है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बापू की अगबानी करेंगे । यह भी बताया गया है कि एक गुट अभी भी बापू को राज्य अतिथि का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहा है ।

Share This News :