Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
पढ़ाई के लिये भाषा का ज्ञान जरुरी : शिवराज

भोपाल ( विनय शर्मा ) । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मिल बांचे मध्यप्रदेश अभियान का श्री गणेश संजय गांधी स्कूल में छात्रों पर पुष्प बर्षा और क्लास लेकर किया । मुख्यमंत्री ने जैसे ही स्कूल में प्रवेश किया , छात्रों ने मामा जी आपका स्वागत है , से अभिनदंन किया । मुख्य मंत्री ने छात्रों से किताब भी पढ़वाई , सबाल , जबाब भी किये । बोर्ड पर सबाल हल कराकर पढ़ाई की गुणबत्ता भी जांची ।सीएम ने छात्रों को अपने बचपन की कहानी सुनाई और छात्रों से कविताएं सुनी । 12 का पहाड़ा भी सुना । सीएम श्री चौहान ने 24 का पहाडा एक छात्रा से सुना । उन्होंने गुरु और शिष्य परंपरा की जानकारी देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया । चंद्रशेखर आजाद के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी । माखनलाल चतुर्वेदी की रचना मुझे तोड़ लेना बनमाली , के अर्थ को भी समझया और नैतिकता का पाठ पढ़ाया । गुरु की आज्ञा का पालन करने पर जोर दिया । कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिब श्री एस के मिश्रा के अलाबा अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Share This News :