Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
इलाहाबाद : 12 विधायक, 2 सांसद वाले इलाके से कोई मंत्री नहीं, मतदाता नाराज

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान होगा. जिन जिलों में चौथे चरण के चुनाव होने हैं, उनमें रायबरेली, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर ,चित्रकूट और फ़तेहपुर शामिल हैं.

 

इलाहाबाद जिले में 12 विधानसभा सीटें हैं, जिनमे से आठ सीट समाजवादी पार्टी ,तीन सीट बीएसपी और एक सीट कांग्रेस के पास है. साल 2012 में विधानसभा चुनाव में एक सीट बीजेपी के खाते में भी आई थी, लेकिन 2015 के उपचुनाव में वह सीट भी समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई थी.

इलाहाबाद क्षेत्र में 12 विधायकों के साथ 2 लोकसभा सांसद होने के बाद भी न राज्य सरकार में और न ही केंद्र सरकार में अभी तक इलाहाबाद को प्रतिनिधित्व मिला है. वह भी तब जब 12 विधानसभा सीट में से आठ समाजवादी पार्टी के पास हैं और दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का क़ब्ज़ा है. बीजेपी के लिए राहत की बात सिर्फ़ इतनी है कि बीजेपी ने सूबे का अध्यक्ष इलाहाबाद से बनाया है.

आम बातचीत में इलाहाबाद के लोग केंद्र और राज्य सरकार में इलाहाबाद के प्रतिनिधित्व नहीं होने पर अपनी नाराज़गी जताते हैं, उनका मानना है कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार में लोकल प्रतिनिधित्व होना बहुत ज़रूरी होता है. बीजेपी के लिए इस बार इलाहाबाद ज़िला बहुत महत्त्वपूर्ण है, इसकी वजह हैं उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य. वह इलाहाबाद जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और इलाहाबाद वेस्ट सीट से भाजपा ने अपने राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह पर अपना दाव लगाया है. इलाहाबाद लोक सभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनहोर जोशी पहले दो बार सांसद रहे हैं.

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि मुरली मनोहर जोशी इस पूरे चुनाव में नदारद रहे है. दूसरी तरफ सिद्धार्थ नाथ सिंह को लेकर लोकल नेताओ में नाराज़गी इस बात को लेकर है कि वह बाहरी हैं और उन्हें दिल्ली से सीधे पैराशूट से उतार गया है. समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी की प्रचार की कमान यहां से समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े क़द्दावर नेता और इलाहाबाद से कई बार सांसद रहे रेवतीरमण सिंह को सौंपी है जो फ़िलहाल राज्यसभा में पार्टी के सांसद हैं

Share This News :