Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
जम्मू-कश्मीर : छात्रों का फिर हिंसक प्रदर्शन, 12 जवानों समेत 24 घायल

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के कई इलाकों में छात्रों ने सोमवार को फिर हिंसक प्रदर्शन किया। इस हमले में 24 लोग घायल हो गए जिनमें 12 सुरक्षा कर्मी और 12 प्रदर्शनकारी शामिल हैं।

मामले पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलिस अधिकारियों के साथ à¤¬à¥ˆà¤ à¤• आज बैठक करेंगी। इससे पहले सोमवार को उन्होंंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर वाजपेयी सरकार वाले फार्मूले पर काम करने का संकेत दिया था। 

प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े। इस बीच, छह उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को पांच दिनों के बाद दोबारा स्कूल खुले थे। 

पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों की ओर से की गई कथित ज्यादती के खिलाफ सोमवार को एसपी कॉलेज के छात्रों ने मौलाना आजाद मार्ग पर विरोध मार्च निकालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर मार्च की इजाजत नहीं दी। छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।

प्रदर्शन रीगल चौक के क्षेत्रों तक फैल गया। वुमेंस कॉलेज की छात्रएं भी प्रदर्शन में शामिल हो गईं।उग्र प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हालांकि, अब तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पत्थरबाजों के पत्थरों की चपेट में आने से एक नागरिक और एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में अनतंनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव फिर से टालने के राज्य सरकार के अनुरोध को देखते हुए स्थिति का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम वहां जाएगी। अनंतनाग सीट पर उपचुनाव 25 मई को होना है, लेकिन पिछले दिनों नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान भारी हिंसा होने तथा इसमें नौ लोगों के मारे जाने को देखते हुए राज्य सरकार ने अनंतनाग का उपचुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग से फिर से अनुरोध किया है।

Share This News :