Homeमनोरंजन ,slider news,
शो की कंटेस्टेंट ने बताया अभिषेक हैं उनके पति, बिग बी भी हो गए

आज कल टीवी पर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति छाया हुआ है। गुरुवार को शो में बिहार की नेहा हॉट सीट पर आई। नेहा एक हाउसवाइफ हैं। शो में जैसी ही वो आईं वैसे ही पूरा माहौल रोमांचित कर दिया। इस दौरान बिग बी भी नेहा के चुलबुले अंदाज के फैन हो गए। नेहा ने बिग बी को बताया कि उनके जेठ का नाम अमित और जेठानी का नाम जया है। बिग बी भी नेहा की बात सुनकर चौंक गए।

नेहा ने फिर आगे जो बताया उसके बाद तो बिग बी भी हैरान हो गए। नेहा ने बताया कि उनके पति का नाम अभिषेक है, बस फिर क्या था, नेहा की बात सुनकर दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Share This News :