अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र?
केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों बेटे युवराज महानआर्यमन सिंधिया के विवाह को लेकर चर्चा में हैं। दिल्ली में हुई एक हल्की फुल्की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह अटकलें और तेज हो गई हैं।वीडियो में जिला पंचायत ग्वालियर के सदस्य अनूप कुशवाह अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर सिंधिया से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बातचीत के दौरान सिंधिया ने कुशवाह से उनकी बेटियों के विवाह के बारे में पूछा। जब कुशवाह ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, तो सिंधिया मुस्कुराते हुए बोले...अनूप, तुम तो मुझे शर्मिंदा कर रहे हो! युवराज साहब 30 साल के हो गए हैं, अब तो जल्दी उनकी शादी पक्की करानी पड़ेगी।सिंधिया का यह मजाकिया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इसके बाद से ही ग्वालियर से दिल्ली तक सवाल उठने लगे हैं कि राजघराने में शादी की तैयारी शुरू होने वाली है क्या? ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह टिप्पणी भले ही मजाकिया लहजे में थी, लेकिन ग्वालियर की जनता और सोशल मीडिया दोनों ही अब 'रॉयल वेडिंग' सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर ग्वालियर दरबार तक अब एक ही सवाल है कि कब बजेगी शहनाई? सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि कौन बनेगी युवराज महानआर्यमन सिंधिया की जीवन संगिनी।29 साल के महानार्यमन सिंधिया जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं। इसके पीछे दो वजहों पर जोर दिया जा रहा है। पहली ये कि माधवराव सिंधिया, फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए ही राजनीति में कदम रखा था। युवराज महानआर्यमन सिंधिया वर्तमान में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता काफी है।