‘महानायक’ को देखने ‘जलसा’ के बाहर उमड़ा जन सैलाब

आज सिनेमा की दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन का 82वां जन्मदिन है। देशभर में अभिनेता के प्रशंसकों ने उनका जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। अमिताभ बच्चन ने सिनेमा की दुनिया में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने अपने अभिनय कौशल के दम पर देश और दुनिया में जो नाम कमाया है, वह हमेशा के लिए अमर हो गया है। उनके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं, जो उन्हें दिल की गहराईयों से पसंद करते है। अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन की छवि आज भी बड़े पर्दे से लेकर लोगों के दिलों में कायम है। अपने फिल्मी करियर में वह सैकड़ों फिल्में कर चुके हैं। अमिताभ के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी कुछ यूं है कि आज भी हर रविवार उनके घर के बाहर हजारों लोग सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं।लेकिन आज उनके जन्मदिन पर उनके जुहू स्थित ‘जलसा’ में प्रशंसकों का सैलाब उमड़ पड़ा। अभिनेता को दिल की गहराईयों से चाहने वाले इस खास दिन का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। 11 अक्टूबर, शुक्रवार को उनके बंगले के बाहर प्रशंसकों की भीड़ सुबह से ही इकट्ठा हो गई और उन्हें देखने का इंतजार करने लगी।अंत में अभिनेता अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए घर के बाहर आएं और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान अभिनेता ने सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था और साथ में शॉल पहनी थी।अभिनेता ने जैसे ही बाहर आकर हाथ हिलाते हुए प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की, उन्होंने अपने फोन के कैमरे निकाले और तस्वीर खींचने लगे। प्रशंसकों के हाथ में गुलदस्ते और फूल भी देखे गए, जो वह अपने पसंदीदा ‘एंग्री यंग मैन’ को देने के लिए लेकर आए थे।