Homeधर्म कर्म ,
धनतेरस पर ऐसे करें पूजा, घर में कोई नहीं पड़ेगा बीमार

घर में धन और सम्पन्नता के लिए तो धनतेरस पर धन्वंतरि की पूजा होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अच्छी सेहत की मनोकामना के साथ भी धनतेरस मनाई जाती है।

ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक, धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हुए लोग अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी कर सकते हैं। इस बार 17 अक्टूबर को धनतेरस है और पूजा के लिए शाम 7.00 से 7.19 और फिर रात 8.00 से 8.17 बजे तक का मुहूर्त है।

माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी का आगमन होता है। इसीलिए लक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है। धन्वंतरि को आयुर्वेद का देवता माना जाता है। मान्यता है कि यदि कोई विभिन्न शारीरिक बीमारियों से ग्रस्त है तो उसे भगवान धन्वंतरि की पूजा करना चाहिए। इस दौरान 'ऊं धाम धन्वंतरि नम:' मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।

कहा गया है कि धनतेरस के दिन इस मंत्र का उच्चारण करने से पुरानी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी अत्यंत फलदायी बताया गया है।

ज्योतिष के अनुसार, यदि परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है या आप अपने माता-पिता, बच्चों, पति या पत्नी की दीर्घायु के लिए कामना करना चाहते हैं तो धन्वंतरि का ध्यान करते हुए 13 दीपक जलाएं।

साथ ही धनतेरस की पूजा में धन्वंतरि के साथ माता लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की एक साथ पूजा करना फलदायी है।

Share This News :