Homeधर्म कर्म ,
अयोध्या में ब्रह्मराम का भव्य मंदिर बने : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

ग्वालियर। ज्योतिष पीठाधीश्वर शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा है कि अयोध्या में राम लला का बाल रूप में और ब्रह्मराम कर भव्य मंदिर बने। उन्होंने कहा कि देश मेंं गौहत्या बंद हो तो देश में सुख समृद्धि और आएगी।
ज्योतिष पीठाधीश्वर शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि अयोध्या में सवाल मंदिर का नहीं जन्म भूमि का है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में तो अनेक देवी देवताओं के मंदिर है। लेकिन सनातन धर्म के लोग उसे जन्म स्थान मानते हैं। उन्होंने कहा कि बाबर तो कभी अयोध्या गया ही नहीं। इतना ही नहीं यदि भौतिक रूप से भी देखा जाए तो किसी भी मस्जिद में एक बजूका (कुंआ)होना आवश्यक है, वहीं अजान के लिए मीनार होनी चाहिए, ऐसा अयोध्या में कुछ भी नहीं था।
स्वामी जी का कहना था कि सैयद सहाबुददीन ने इसे बाबरी मस्जिद कहना प्रारंभ किया इसके बाद से इसे बाबरी मस्जिद कहने लगे। वहीं मंदिर को तो विहिप वालों ने तोडा। बाबर ने तो तोडा ही नहीं। वहां बाबर के आने के एक भी प्रमाण नहीं है। इसलिए जो भी मुसलमान इसके लिए बातचीत कर रहे हैं। वह अनावश्यक है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वहां पर बालरूप में अवतार का वैसा ही भव्य मंदिर बने। स्वामी जी ने कहा कि कुछ लोग वहां पर राम का पुतला लगाना चाहते हैं। जन्म भूमि राम की है तो राम का मंदिर बने। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीच कहने के बारे में पूछे एक सवाल के जबाब में स्वामी जी ने कहा कि लोग आजकल मुददा भटकाने के लिए कुछ भी बालते हैं। देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं नोटबंदी हो गई, इन मुददों पर चर्चा नहीं होती। कुछ भी बातें बोलकर जनता का ध्यान भटकाते हैं।
ज्योतिष पीठाधीश्वर शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने सांध्यदेशडॉटकॉम से चर्चा में कहा कि कोई भी टिप्पणी व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए। मेनेफेस्टो के आधार पर चर्चा करना चाहिए। ज्योतिष पीठाधीश्वर शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि मशीन से वोटिंग बंद होना चाहिए। क्योंकि इसमें गडबडी की शिकायतें आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग एक जज है। यदि कोई जज के विरूद्ध कुछ कहता है तो वह जज उस मामले से हट जाता है वैसे ही निर्वाचन आयोग को गडबडी की शिकायतों पर मशीन से मतदान नहीं कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि धुंआ वहीं होता है जहां आग होती है। एक प्रश्र के उत्तर में स्वामी जी ने कहा कि उन्हें बिरला जैसा नहीं अंकोरवाट जैसा मंदिर रामालाय ट्रस्ट के द्वारा बनाना है, वह भी सभी को साथ लेकर। उन्होंने बताया कि न्यायालय में तो विहिप हार रही थी ऐसे में उनके वकील परमेश्वरनाथ और अग्रिहोत्री ने लगातार बहस कर जन्मभूमि के केस को न्यायालय में तत्थों के आधार पर पलटवाया। वहीं न्यायालय ने उसके तीन टुकडे कर दिये।
उन्होंने कहा कि इसे राजनैतिक विषय नहीं बनाना चाहिए। यह सनातन धर्म का विषय है। स्वामी जी ने कहा कि हिन्दू हित के लिए गौ हत्या को बंद करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते थे कि गौ कटती है तो उनका दिल रोता है, लेकिन आज यूपीए सरकार से ज्यादा गौ मांस का निर्यात भारत से हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी बोले लेकिन देश हित की बात होना चाहिए। गरीब को भी मौका मिलना चाहिए। चाहे सड़क का व्यक्ति हो उसे भी मौका तो मिलना ही चाहिए।
मुख्य रूप से राम जन्म भूमि हमारी पवित्र भूमि है। स्कंद पुराण में भी इसका वर्णन है और ऐसा माना जाता है कि राम जन्म भूमि के दर्शन मात्र से ही जन्म मरण का चक्र पूरा होता है।

Share This News :