Homeमनोरंजन ,slider news,
अनुष्का शर्मा मना रही हैं पति विराट के रिकॉर्ड का जश्न, बोलीं- क्या आदमी है

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फैंस उनकी रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी का सेलिब्रेशन कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी किसी से पीछे नहीं हैं. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट कोहली की मैच के दौरान की तस्वीरें साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए अनुष्का ने दिल की इमोजी भी बनाई. साथ ही लिखा है 'क्या आदमी है.'

 

अनुष्का ने विराट की वो तस्वीर भी साझा की है जब उन्होंने शतक बनाने के बाद ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि बुद्धवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए वन डे मैच में विराट सबसे कम समय में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए दुनिया भर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं.आपको बता दें कि पति विराट के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने कहा था, "मेरी शादी दुनिया के सबसे महान इंसान के साथ हुई है." साथ ही अनुष्का ने ये भी बताया था कि कैसे ये दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करते हैं.विराट और अनुष्का दोनों की ही काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वहीं, इस जोड़ी की बात करें तो शादी से पहले ही इनके फैंस ने इन्हें 'विरुष्का' नाम दे दिया था. अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म 'सुईं धागा' में दिखाई दी थीं.

Share This News :