Homeव्यापार ,
सोना सस्ता, चांदी की चमक कम हुई

विदेशों में सोने और चांदी à¤•à¥€ दामों में नरमी के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में शनिवार को चांदी और सोना में भारी गिरावट दर्ज की गयी। चाँदी 1100 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ की गिरावट के 45,700 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ प्रति किलोग्राम बोली गई à¤”र सोना 850 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ उतरकर 42,870 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ प्रति दस ग्राम पर रहा। 
विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, à¤¸à¥‹à¤¨à¤¾ हाजिर 1600 डॉलर से नीचे उतरकर 1,586.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 57.80 à¤¡à¥‰à¤²à¤° की गिरावट लेकर 1,582.20 à¤¡à¥‰à¤²à¤° प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी उतरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के दुनिया के कई देशा में फैलने के कारण शेयर बाजार, कच्चा तेल और डॉलर पर बने दबाव का असर कीमती धातुओं पर दिखा जिसके कारण इसमें निवेशकों ने जमकर मुनाफावूसली की जिसके कारण सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गई à¤¹à¥ˆà¥¤

स्थानीय बाजार में सोने की चमक लगातार तीसरे दिन फीकी रही। सोना स्टैंडर्ड 850 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ टूटकर 42,870 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 42,700 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ उतरकर 31,100 रुपये प्रति इकाई बोली गई। à¤šà¤¾à¤à¤¦à¥€ में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। चाँदी हाजिर 1,100 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ फिसलकर 45,700 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ प्रति किलोग्राम बोली गई à¤šà¤¾à¤à¤¦à¥€ वायदा भी 1,279 रुपये उतरकर 43,979 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 960 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ और 970 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 à¤—्राम..... 42,870 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡
सोना बिटुर प्रति 10 à¤—्राम .......42,700 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....45,700 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....43,979 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........960 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........970 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡
गिन्नी प्रति आठ ग्राम............31,100 à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡

Share This News :