अपनी मैरिड लाइफ पर बोलीं श्रद्धा आर्या, ये बहुत खूबसूरत एहसास है
टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की 'प्रीता' उर्फ श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और नैवी ऑफिसर राहुल नागाल के साथ 16 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधी थीं। इस कपल की शादी को दो महीने बीत चुके हैं। शादी के बाद राहुल और आर्या दोनों ही अपने काम पर लौट चुके हैं। इन्हीं सब चर्चों के बीच 'कुंडली भाग्य' अभिनेत्री ने अपनी शादी और अपनी मैरिड लाइफ पर खुल बातें की। इसके साथ ही उन्होंने इसे एक खूबसूरत एहसास बताया है।
शादी के बाद लागातर खबरों में हैं श्रद्धा आर्या
गौरतलब है कि शादी के बाद से श्रद्धा आर्या अपनी शादी और हनीमून की फोटो और वीडियो लेकर खबरों में छाई हैं। श्रद्धा आर्या हर दिन कुछ न कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने हाले दिल का बयां करती दिखी हैं। हालांकि अभी उनके पति राहुल काम पर लौट चुके हैं ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पति को याद करते हुए एक तस्वी शेयर की थी, जो उनके हनीमून पीरियड की थी। फोटो में कपल समुद्र के नीचे कपल्स गोल्स देता हुआ दिखाई दिया था। जानकारी केलिए बता दें कि श्रद्धा आर्या-राहुल नागाल काम के सिलसिले में एक दूसरे से मिलों दूर हैं। इन दिनों दोनों अलग-अलग शहर में हैं। ऐसे में जब एक्ट्रेस से इस दौरान सवाल किया तो उन्होंने अपने शानदार जवाब से सभी का दिल जीत लिया। वह कहती हैं - दूरी दोनों का प्यार बढ़ा रही है। इसके बाद वह अपनी लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कती हैं , हमारे हनीमून के बाद मैं अपने काम के लिए मुंबई वापस आ गई और वह अपने काम के लिए वापस अपने स्थान पर चले गए। उसके बाद हम एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिले। अलगाव का लंबा दौर रहा है और हम एक-दूसरे को बहुत मिस कर रहे हैं। कहते हैं ना ‘दूरी दिल को मनमोहक बना देती है |