Homeमनोरंजन ,slider news,
मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान , FIR दर्ज

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नई मुसीबत में फंस गई हैं. 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', ये विवादित बयान देने पर श्वेता पर केस हो गया है.  

भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ IPC की धारा 295(A) के तहत केस फाइल हुआ है. श्वेता पर ऐसा बयान देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाक मजाक में विवादित बयान दे डाला था. श्वेता ने हंसते हुए कहा था- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं'. देखते ही देखते श्वेता का ये बयान वायरल हो गया. राजनीतिक गलियारों में भी श्वेता के बयान की चर्चा होने लगी. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की थी. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन  लेने  की बात कही थी. 

Share This News :