Homeव्यापार ,
सबसे ज्यादा बिकने वाली WagonR के सभी 9 वैरिएंट की कीमत, देती है 34.5 का जबरदस्त माइलेज

वैगन आर अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पहले नंबर पर रही। ग्राहक इस गाड़ी को खूब पसंद कर रहे है। ऐसे में हम आपको इसके सभी 9 वैरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी देंगे। मारुति ने नई वैगनआर को इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था।

नई वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर ks एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ आती है। कूल्ड एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन (EGR) के साथ डुअल जेट, डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी गाड़ी को ज्यादा माइलेज देने में मदद करती है। यह पेट्रोल और S-CNG दोनों ऑप्शन में आती है। 

सभी वैरिएंट की कीमत

वैगन आर एलएक्सआई, कीमत 5.47 लाख, वैगन आर वीएक्सआई, कीमत 5.91 लाख, वैगन आर जेडएक्सआई, कीमत 6.10 लाख, वैगन आर वीएक्सआई एटी, कीमत  6.41 लाख, वैगन आर एलएक्सआई सीएनजी, कीमत 6.42 लाख, वैगन आर जेडएक्सआई प्लस, कीमत 6.58 लाख, वैगन आर जेडएक्सआई एटी, कीमत 6.60 लाख, वैगन आर जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, कीमत 6.70 लाख, वैगन आर वीएक्सआई सीएनजी, कीमत 6.86 लाख, वैगन आर जेडएक्सआई प्लस एटी, कीमत 7.08 लाख, वैगन आर जेडएक्सआई प्लस एटी ड्यूल टोन, कीमत 7.20 लाख। यह सभी कीमत एक्स शोरूम है।

माइलेज

कंपनी के अनुसार इसका 1.0 लीटर इंजन पेट्रोल (VXI AGS) इंजन 25.19 Kmpl तक का माइलेज देता है। वहीं इसका CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा की माइलेज देता है। 

फीचर्स

नई वैगनआर में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है। नई वैगनआर HEARTECT प्लेटफॉर्म के साथ अपने यात्रियों के लिए बेहतर सेफ्टी ऑफर करती है। इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

Share This News :