Homeव्यापार ,
सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, सिल्वर में 1765 रुपए तक की गिरावट, पढ़ें ताजा कीमत

 भारतीय सराफा बाजार में 5 अगस्त 2024 को सोने के भाव में कमी आ गई है। अब सोने की कीमत 69699 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 2 अगस्त 2024 से सोने के भाव में शाम की तुलना में 693 रुपये की कमी आई है।

चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई है। चांदी का भाव 81736 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 2 अगस्त से 1765 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 2 अगस्त की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 70392 रुपये थी। 5 अगस्त को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 69699 रुपये हो गई है। 2 अगस्त की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 83501 रुपये थी। 5 अगस्त को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 81736 रुपये हो गई है।

5 अगस्त को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 69420 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 63844 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 52274 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 40774 रुपये हो गई है।

 

Share This News :