Homeव्यापार ,
सोने-चांदी का भाव गिरा, सिल्वर 78 हजार के करीब पहुंचा, पढ़ें ताजा कीमत

 भारतीय सराफा बाजार में 6 अगस्त 2024 को सोने के भाव में कमी आ गई है। अब 24 कैरेट सोने की कीमत 68 हजार 904 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। एक दिन पहले यानी 5 अगस्त 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 213 रुपये की कमी हुई है।चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है। चांदी का भाव 78444 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 5 अगस्त से 544 रुपये की कमी आई है।

5 अगस्त की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 69117 रुपये थी। 6 अगस्त को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 69904 रुपये हो गई है। 5 अगस्त की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 78950 रुपये थी। 6 अगस्त को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 78444 रुपये हो गई है।

6 अगस्त को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 68628 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 63116 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 51678 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 40309 रुपये हो गई है।

 

 

Share This News :