Homeव्यापार ,
आ गई जावा की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी बाइक जावा 42 एफजे 350 को लॉन्च कर दिया है। बाइक को नई स्टाइल और दमदार इंजन के साथ उतारा गया है .बाइक में एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं। वहीं, रेट्रो लुक वाली बाइक के डिजाइन में कॉस्टेमिक बदलाव किए गए हैं।

Jawa 42 FJ 350 कलर और बुकिंग 
जावा के नई बाइक की शुरुआती कीमत 1,99,142 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो स्टैंडर्ड जावा 42 से 26,200 रुपये महंगी है। मोटरसाइकिल के पांच कलर और छह वैरिएंट है। इसमें ऑरोरे ग्रीन मैट, मिस्टिक कॉपर, कॉस्मो ब्लू मैट, डीप ब्लैक मैट रेड और डीप ब्लैक मैट ब्लैक कलर शामिल है।

जावा 42 एफजे 350 के टॉप वैरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक को जावा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com/ पर जाकर 942 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Jawa 42 FJ 350 के सभी वैरिएंट की कीमत
ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक व्हील- 1,99,142 रुपये
ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक अलॉय व्हील- 2,10,142 रुपये
कॉस्मो ब्लू मैट- 2,15,142 रुपये
मिस्टिक कॉपर- 2,15,142 रुपये
डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड- 2,20,142 रुपये
डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड- 2,20,142 रुपये
Jawa 42 FJ 350 डिजाइन
जावा 42 FJ को स्टैंडर्ड जावा 42 की तरह डबल-क्रैडल फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। हालांकि नई बाइक ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें टियर-ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ जावा का लोगो दिया गया है।

सीट का डिजाइन नया और हैंडलबार की पोजीशन में बदलाव है। साथ ही अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 178 एमएम, व्हीलबेस 1440 एमएम, वजन 184 किग्रा, सीट हाइट 790 एमएम, फ्रंट व्हील 18 इंच और रियर व्हील 17 इंच के है।

Jawa-42 FJ 350 फीचर्स
जावा 42 FJ 350 में ऑल-एलईडी लाइटिंग लगी है। इसमें जावा 42 बॉबर की तरह एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल और क्लॉक जैसे फीचर्स है, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं है।

Share This News :