Homeव्यापार ,
नवरात्र से दिवाली तक बाजारों में नजर आएगा बूम, सराफा कारोबार में अभी से तेजी

पितृपक्ष के बाद 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र से बाजार खिलखिलाने लगेंगे। दीपावली तक बाजारों में रौनक देखने को मिलेगी। सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, कपड़ा समेत विभिन्न सेक्टर के व्यवसायी इस वर्ष कारोबार 90 प्रतिशत तक पहुंचाने का अनुमान लगा रहे हैं। भोपाल समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में इसके लिए अभी से व्यवसायियों ने जरूरी वस्तुओं को सूरत, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बनारस समेत विभिन्न कंपनियों से मंगवाना शुरू कर दिया है, जिससे ग्राहकों की मनपसंद वस्तुएं खरीदने को मिल सकें।

सराफा कारोबार में शुरू हुई तेजी
भोपाल में न्यू मार्केट के सराफा व्यवसायी सिद्धांत सिंह सिसोदिया ने बताया कि सराफा बाजारों में रौनक है।
सराफा की दुकानों, शोरूम पर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश के सोने व चांदी के सिक्कों के आर्डर दिए हैं।
इनमें चांदी के दो से लेकर 200 ग्राम के सिक्के भी शामिल हैं। 100 से अधिक डिजाइन के आभूषण बुलवाए हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाएगी रौनक
भोपाल ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि गणेशोत्सव भी गाड़ियां बिक रही हैं। नवरात्र, दीपावली तक दोपहिया व चार पहिया वाहन अधिक बिकेंगे। इसके लिए अलग-अलग डीलरों ने संबंधित कंपनियों से बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग के आधार पर मोटर साइकिल, मोपेड सहित कारों को मंगवाना शुरू कर दिया है।

इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग अधिक है। सीएनजी वाहनों की भी लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। दीपावली तक ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबार में 80 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

 

Share This News :