Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
पहले भजन, फिर DJ पर 'फूहड़' डांस! महिला के वेश में पुरुष संग थिरके BJP नेता, मचा बवाल

इंदौर के बिचौली मर्दाना स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कुमावत समाज के दीपावली मिलन समारोह में एक डांस परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस आयोजन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत भी शामिल थे। एक वायरल वीडियो में वे मंच पर एक महिला के वेश में पुरुष के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से डांस करते दिखे, जिसके बाद समाज में दो फाड़ हो गया है और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की जा रही है।

भजन-कीर्तन से शुरू हुआ, 'फूहड़' डांस पर खत्म?
जानकारी के अनुसार, 'श्री राजस्थान कुमावत क्षत्रिय समाज' द्वारा यह आयोजन 26 अक्टूबर को किया गया था। इसका उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाना और त्योहार मनाना था। दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन हुए, जिसमें कई परिवार शामिल थे। आरोप है कि शाम ढलते ही मंच पर डीजे पर फिल्मी गाने बजने लगे और डांस शुरू हो गया। इसी दौरान नानूराम कुमावत ने भी डांस किया, जिसमें उनके साथ महिलाओं के कपड़े पहने एक युवक और कुछ अन्य युवतियां (जिन्हें बाहर से बुलाने का आरोप है) भी नाच रहे थे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जताई आपत्ति, बोले- 'शर्मिंदा होकर लौटना पड़ा'
इस घटना पर राष्ट्रीय कुमावत महासभा के उपाध्यक्ष नीरज कुमावत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "जब मैं अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा, तो मंच पर फूहड़ता का आपत्तिजनक नाच चल रहा था। नानूराम कुमावत और कार्यक्रम के संयोजक उनके भाई भंवरलाल कुमावत समेत अन्य पदाधिकारी मंच पर थे, लेकिन किसी ने इसे नहीं रोका।" नीरज कुमावत ने कहा कि उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन जब किसी ने नहीं सुनी तो उन्हें शर्मिंदा होकर परिवार सहित कार्यक्रम छोड़ना पड़ा।

नानूराम कुमावत की सफाई: 'यह राजनीतिक साजिश है'
मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी नेता नानूराम कुमावत ने इसे "राजनीतिक साजिश" करार दिया है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा, "कार्यक्रम में लोकगीत का पारंपरिक सत्र चल रहा था, जिसमें पुरुष, महिला के वेश में लोकनृत्य करते हैं। यह हमारी परंपरा का हिस्सा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर वीडियो के कुछ अंशों को काटकर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए इसे वायरल किया है।

समाज में दो फाड़, आंदोलन की चेतावनी
वीडियो वायरल होने के बाद कुमावत समाज स्पष्ट रूप से दो गुटों में बंट गया है। एक धड़ा इसे समाज की मर्यादा के खिलाफ मानकर नानूराम कुमावत से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहा है। वहीं, दूसरा पक्ष इसे राजनीतिक साजिश बताकर उनका बचाव कर रहा है। विरोधी गुट ने चेतावनी दी है कि यदि नानूराम कुमावत ने जल्द ही अपनी गलती के लिए माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Share This News :