Homeधर्म कर्म ,खास खबरे,वायरल न्यूज़,
नवरात्र में उपवास के दौरान ध्यान रखें ये बातें

चैत्र नवरात्र 29 मार्च से शुरू होने जा रहे है। चैत्र नवरात्र इस बार 8 दिन की होगी। इसका समापन 5 अप्रोल को होगा। इस बार रामनवमी पर पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस नवरात्र में पुष्य नक्षत्र रामनवमी पर होने के कारण अधिक शुभ माना जा रहा है। इस दौरान आप कुछ बातों का ध्यान रखें।

 1. नवरात्र में आठ दिन का व्रत रखने वाले को इस दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाना चाहिए
2. व्रत के दौरान नौ दिनों तक नाखून भी नहीं काटने चाहिए।
3. कलश स्थापना करने या दीप जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
4. एक घर में तीन शक्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए।
5. नवरात्र का व्रत करने वालों को पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए।

Share This News :